welcome to shayari-gazal-kaho.blogspot.com shayarana episodes. This is series of shayari episodes each episode explore special type of feeling. For more shayari, gazal, quotes visit regularly to our website and social media accounts. youtube and Instagram.
Here is shayaran episode 3. Hope you will enjoy.
The truth
बहुत समझाया था मत कर मत कर
दर्द लिया है तो अब सहना ही पड़ेगा
इश्क एक तरफा ही सही
किया है तो अब निभाना ही पड़ेगा
कभी हाल झूठे ही पूछा होता तो कहते
वो कब हमारे थे जो उनसे कहते
कसूर उनका नहीं हमारा ही है
हम एक अजनबी से दिल्लगी कर बैठे
हम जानते थे इस चाहत की कोई मंजिल नहीं
जो ख्वाब देखा है वो हकीकत नहीं
दशक बीत गए उम्र बीत गई मगर उम्मीद नहीं टूंटी
ये गलतफहमी कि वो आएगी कभी गलतफहमी नहीं लगी
बहुत बुझे हुए चिरागों को देखा है हमने
एक लौ को घर चलाते हुए देखा है हमने
तुम, हां तुम, तुम वो शमां हो जिसने परवाना बनाया हमको
जानते थे मिट जाएंगे मगर फिर भी किया
इश्क़ था इश्क़ ने बागी बनाया हमको
.....@sanjeev
Words from author: shayarana episode 3 is about the bitter truth of one sided love. It has its own pain and excitement. In this world most of first love are one sided. Friends love the one who loves you. Because true love is not getting someone but to scarifies your dreams for dreams of your love.
Like, comment and share.
0 टिप्पणियाँ